गहरी नींद में सो रहे रामपुर के अधिकारी, जमकर हो रहा अवैध खनन

रामपुर। जिले में अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि जिला प्रशासन इस मुद्दे पर पूरी तरह से बेखबर नजर आ रहा है। पिछले एक सप्ताह से किशनपुर अटरिया से अवैध खनन करते हुए मंडी चौकी होते हुए चाकू चौराहे की ओर डंपरों का बेरोकटोक आवागमन जारी है।

इस अवैध खनन की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी, जिस पर एसडीएम सदर ने शिकायतकर्ता से बात कर मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन, आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि संबंधित अधिकारियों ने खनन माफियाओं को खुली छूट दे दी है।

रात्रि के समय मंडी चौकी के आसपास अवैध डंपरों का बेखौफ दौड़ना आम बात हो गई है। इस पूरी गतिविधि का एक वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया गया, जिसे देखकर जिलाधिकारी ने ट्विटर पर दो नंबर साझा किए—एसडीएम सदर और तहसीलदार सदर के। लेकिन, रात्रि में कॉल करने पर दोनों ही अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। इस घटना का वीडियो भी कैमरे में कैद है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए प्रयास करने की बात कही थी, लेकिन यह संदेश खनन माफियाओं तक नहीं पहुंचा। मंडी चौकी के सामने खनन की ओवरलोड डंपरों ने सड़कों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। इन गड्ढों का खामियाजा योगी सरकार को भुगतना पड़ सकता है।

जिले में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और प्रशासनिक अधिकारियों की निष्क्रियता से उनकी गतिविधियों को और बढ़ावा मिल रहा है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन कब जागता है और इस गंभीर मुद्दे पर कोई कार्रवाई करता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.