ऐलनाबाद: एमडब्ल्यूबी (मीडिया वेलफेयर बोर्ड) का महाकुंभ 11 जनवरी को करनाल की कर्ण लेक पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मौजूद होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के सोशल जस्टिस कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी करेंगे।
एमडब्ल्यूबी के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथि के तौर पर जामोहन आनंद, विधायक करनाल होंगे। इसके अलावा, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पवन खरखौदा, विधायक और अनिल चौहान शामिल होंगे। इस अवसर पर वशिष्ठ अतिथि के रूप में अरुण भाटिया, यादराम बंसल, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे और पूर्व कुलपति डॉ. चतर सिंह भी मौजूद रहेंगे।
पत्रकारों की मांगों को किया प्रस्तुत:
चंद्रशेखर धरणी ने पत्रकारों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा की जो घोषणा की गई है, उसकी अधिसूचना जल्द जारी की जाए। साथ ही, विकलांग सक्रिय पत्रकारों को हरियाणा सरकार द्वारा 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की शुरुआत की जाए। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे पत्रकारों के लिए विशेष व्यवस्था करने की आवश्यकता है, ताकि उनका जीवन बचाया जा सके।
धरणी ने कहा कि पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट, मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन का मुख्यालय पंचकूला में बनाने के लिए सस्ती दर पर एक कनाल का प्लाट उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा, पत्रकारों की पेंशन राशि को 15 हजार रुपए मासिक से बढ़ाकर 30 हजार रुपए करने के साथ ही मासिक अखबार और मैगजीन छापने वाले पत्रकारों को सोए प्रमाण पत्र के आधार पर मान्यता प्रदान की जानी चाहिए। साथ ही, मीडिया से जुड़े हुए लोगों के बच्चों के लिए इंजीनियरिंग, मेडिकल एजुकेशन और सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान शुरू किया जाना चाहिए।
संगोष्ठी का आयोजन:
इस महाकुंभ के दौरान “आधुनिक पत्रकारिता एवं चुनौती” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि यह आयोजन पत्रकारों के हितों को आगे बढ़ाने और उनके सम्मान को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।