बदायूं: विद्युत बिल का भुगतान न करने पर बिजली विभाग ने कई उपभोक्ताओं के खिलाफ धारा 138बी के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।
बदायूं नगर में बकाया बिजली बिलों का भुगतान न करने पर अब विद्युत विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता और उपखंड अधिकारी ने बकाया राशि न जमा करने पर धारा 138बी में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में कई नामजद व्यक्तियों का उल्लेख किया गया है, जो समय पर भुगतान नहीं कर रहे थे।
एफआईआर में शामिल व्यक्तियों के नाम:
- मुन्नी देवी (पत्नी- जमींदार दुर्गा)
- मंजू (पत्नी- अमित दुर्गा)
- सत्यवती (पत्नी- राजाराम)
- सीमा मथुरिया (पत्नी- राजकुमार), निवासी बाला जी नगर, बदायूं
- मकसूद (पुत्र- रहीश अहमद)
- श्रीमती भूरी बेगम (पत्नी- असगर हुसैन)
- शरीफ अहमद (पुत्र- श्री अब्दुला)
- गुलाम रहमान (पुत्र- सागर हुसैन), निवासी खंडसारी मोहल्ला, बदायूं
उपखंड अधिकारी द्वारा चेतावनी:
उपखंड अधिकारी सुमित कुमार साहू ने जानकारी दी कि बकाया राशि जमा न करने पर इन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। इसके बाद, यदि किसी ने बिना बिल भुगतान किए संयोजन फिर से जोड़ा तो उनके खिलाफ धारा 138बी के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई बिजली विभाग के द्वारा की गई है ताकि बिजली बिल का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके और नियमों का पालन किया जा सके।