बदायूं: निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान का हुआ शुभारंभ

बदायूँ। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। लोकभवन लखनऊ से मुख्यमंत्री का सम्बोधन का सजीव प्रसारण जनपद में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में दिखाया गया। निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान के उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार एवं जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने 20 उज्जवला लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चेक का वितरण किया तथा 10 उज्जवला लाभार्थियों को नये कनेक्शन, गैस चूल्हां का वितरण किया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उज्जवला योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुये अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के प्रथम चरण का शुभारम्भ प्रधानमंत्री द्वारा 01 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से किया गया था। इस योजना का उददेश्य शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में गरीब और निम्न आय वर्ग से आने वाली महिलाओं को निःशुल्क एल0पी0जी0 गैस कनेक्शन का लाभ प्रदान किया जाना था। प्रथम चरण के अन्तर्गत जनपद बदायूँ में 1,92,132 लाभार्थियों, द्वितीय चरण में 1,58,391 लाभार्थियों एवं तृतीय चरण में 5,833 लाभार्थियों को उज्जवला योजना का लाभ प्रदान किया गया है। इस प्रकार जनपद में अभी तक कुल 3,56,355 लाभार्थियों को उज्जवला योजना का लाभ प्रदान किया जा चुका है।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद बदाय में प्रथम चरण में कुल 77544 उज्जवला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल वितरित किए जायेंगे। शेष लाभार्थियों के जैसे-जैसे आधार बैंक एकाउण्ट से सीड होते जायेगें वैसे-वैसे इस योजना का लाभ पात्रों को मिलता जायेगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु विभिन्न पात्रता शर्ते होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के ऐसे ए0सी0टी0सी0 लाभार्थी, जिनके बैंक खाते से आधार लिंक हो चुके है तथा जिनके आधार प्रमाणित पाये गये है, वह सभी इस योजना के अर्न्तगत लाभ प्राप्त करने के लिये पात्र होगें।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजनार्न्तगत तीनों ऑयल कम्पनियों के ए0सी0टी0सी0 लाभार्थी, जिनका खाद्य एवं रसद विभाग के राशनकार्ड डाटाबेस से मिलान कराये जाने पर आधार प्रमाणित पाये गये है, उन सभी लाभार्थियों को सर्वप्रथम इस निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल वितरण योजना का लाभ दिया जायेगा। जिन उज्जवला लाभार्थियों का अभी तक ए0सी0टी0सी0 नहीं हो पाया है, उनके द्वारा आधारकार्ड को बैंक खाते से जैसे-जैसे लिंक कराया जाता रहेगा, वैसे-वैसे उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त होता जायेगा।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत डी0बी0सी0 (लाभार्थियों को दिए गए दूसरे सिलेण्डर) कनेक्शनधारकों को एक सिलेण्डर के रिफिल पर ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
सर्वप्रथम उपभोक्ता द्वारा अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार सम्बन्धित गैस एजेन्सीधारक को भुगतान करके रिफिल प्राप्त किया जायेगा तत्पश्चात 03 से 04 दिन के उपरांत इस योजनार्न्तगत दी जाने वाली सब्सिडी की धनराशि उसके आधार प्रमाणित बैंक खाते में तेल विपणन कम्पनी द्वारा अंतरित की जाएगी।
ऑयल कम्पनियों द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी तथा राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का अंतरण लाभार्थियों के खातों में पृथक-पृथक किया जाएगा।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित आपूर्ति विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, ऑयल कम्पनी के अधिकारी, समस्त गैस एजेन्सीधारक एवं बड़ी संख्या में उज्जवला योजना के लाभार्थीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.