डीएम निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक

निष्क्रिय दुग्ध समितियों को सक्रिय बनाने पर जोर, मिशन कायाकल्प में 15 समितियों का जीर्णोद्धार

बदायूँ: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज अटल बिहारी बाजपेयी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिला सहकारिता विकास समिति (डी०सी०डी०सी०) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की जो दुग्ध समितियाँ निष्क्रिय हैं, उन्हें पुनः सक्रिय किया जाए। इसके अलावा, सहकारिता विभाग के अंतर्गत दो नई समितियों के निबंधन की कार्यवाही चल रही है, जिसे जनवरी 2025 तक पूर्ण रूप से गठित करने का निर्देश दिया गया।

मिशन कायाकल्प में 15 समितियों का जीर्णोद्धार
जिलाधिकारी ने मिशन कायाकल्प के अंतर्गत सहकारिता विभाग की 15 बी-पैक्स का जीर्णोद्धार प्रस्तावित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि इन समितियों का जीर्णोद्धार कराकर उर्वरक और ऋण वितरण के अलावा सहकारिता के माध्यम से समृद्धि की योजनाओं के अंतर्गत अन्य गतिविधियाँ भी संचालित की जाएं।

एम-पैक्स का गठन किया जाएगा
बैठक में जिला सहकारिता विकास समिति (डी०सी०डी०सी०) का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक न्याय पंचायत में एक एम-पैक्स का गठन करना बताया गया। जिलाधिकारी ने आगामी फरवरी के पहले सप्ताह में डी०सी०डी०सी० की बैठक में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा करने का निर्णय लिया।

बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, दुग्ध अधिकारी, डी०डी०एम० नाबार्ड, सचिव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी डी०सी०बी० बदायूँ और सहकारिता विभाग के सभी ए०डी०सी०ओ० शामिल हुए। बैठक की संयोजन भूमिका सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक सहकारिता ने निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.