अलवर में कोहरे की चादर, तापमान में गिरावट

अलवर : अलवर शहर में आज घना कोहरा देखने को मिला, जिससे शहर ने कोहरे की चादर ओढ़ ली। इस दौरान रात के तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की कमी आई, जबकि दिन का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।

पश्चिमी विक्षोभ का असर, तापमान में बढ़ोतरी
राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 10 और 11 जनवरी को कुछ हिस्सों में मावठ की संभावना जताई जा रही है। इस विक्षोभ के कारण प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

झमाझम बारिश की संभावना, ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 10 जनवरी की शाम से प्रदेश के जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में बारिश और 9 जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.