सिकंदराबाद: एम0एस0 इंटर कॉलेज ने किया दीपावली मेले का आयोजन

सिकंदराबाद। एमo एसo इंटर कॉलिज़, सिकंद्राबाद (बुलंदशहर) के प्रांगण में विद्यालय की प्रबंध समिति और एमo एसo इंटर कॉलेज के सौजन्य से एक दीपावली मेला के आयोजन किया गया| जिसमें एमoएसo इंटर कॉलेज, स्वामी दयाल भटनागर बालिका इंटर कॉलेज, वीरेंद्र स्वरुप भटनागर मॉडर्न एकैडमी, जेoएसoपीoजीo कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के स्टॉल लगाये | इस मेले का शुभारम्भ सिकंदराबाद के उपजिला अधिकारी प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने रिबन काट कर किया | उप जिलाधिकारी महोदय ने विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों से कराये गये हस्तशिल्प कार्य और विज्ञान के क्रियाकारी मॉडल्स की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को सुभाशीष प्रदान कर, इस कार्य को संचालित करने में लगे हुए अध्यापक बन्धुओं को भी बधाई दी | विद्यालय की प्रबंध समिति की ओर से विद्यालय के प्रबंधक श्री नितिन भटनागर और प्रधानाचार्य डॉo राज कुमार ने उपजिलाधिकारी महोदय को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | मेले में आयोजित हस्तशिल्प कला में अलीना एवं ज़ोया को प्रथम, जीतेन्द्र एवं साथियों को मोमबत्ती निर्माण हेतु द्वितीय, तथा माहेनूर एवं साथियों को टेबल मैट निर्माण में तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया | रंगोली निर्माण में कनिष्ट वर्ग में वीरेंद्र स्वरुप भटनागर मॉडर्न एकैडमी के निकिता एवं साथियों को प्रथम व गुंजन एवं साथियों को तृतीय तथा स्वीटी एवं साथियों को द्वितीय पुरस्कार के साथ वरिष्ठ वर्ग में एमo एसo इंटर कॉलिज के शालू एवं साथियों को प्रथम, टिया एवं साथियों को द्वितीय, तथा खुशबू एवं साथियों को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया | कार्यक्रम का संचालन डॉ फारुख ने किया | इस मौके पर सैय्यद गुलाम अस्करी नक़वी, राम मोहन वशिष्ठ, कैप्टन अतुल कुमार गौतम, मौo रिज़वान ख़ान, नगेंद्र वीर सिंह धर्मवीर प्रथम, अमर प्रताप रस्तोगी, इशरत जहाँ, कृष्णा रानी आदि उपस्थित रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.