ग़ुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल
स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार पंडित श्रीराम शर्मा की याद में एमडीयू रोहतक के पत्रकारिता विभाग में चेयर स्थापित करे सरकार
मुख्यमंत्री नायब सैनी 8 जनवरी को रोहतक में स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस मौके पर उन्होंने पंडित जी की याद में एमडीयू रोहतक के पत्रकारिता विभाग में एक चेयर स्थापित करने की मांग की।
पंडित श्रीराम शर्मा ने 1922 में झज्जर के टाउन हॉल से यूनियन जैक उतारकर तिरंगा लहराया था। इसके बाद उन्हें अंग्रेज पुलिस ने जीप से बांधकर पूरे शहर में घुमाया था और मिर्च की बोरी में बंद करके घसीटा गया था। जब देश आज़ाद हुआ और लाल किले पर जवाहरलाल नेहरू ने तिरंगा फहराया, तब पंडित श्रीराम शर्मा उनकी बगल में बैठे थे।
पंडित श्रीराम शर्मा संविधान सभा के सदस्य भी रहे और स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी, मोतीलाल नेहरू, सरदार पटेल, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद और सुभाष चंद्र बोस के संपर्क में रहे। हालांकि उनके परिवार का कोई सदस्य राजनीति में नहीं था, जिसके कारण उन्हें समय के साथ भुला दिया गया।
पंडित जी एक पत्रकार भी थे और उन्होंने रोहतक से ‘हरियाणा तिलक’ नामक अखबार निकाला था। यह लेखक बचपन में अपने नाना फ्रीडम फाइटर नागरमल गुप्ता के साथ पंडित जी के रोहतक स्थित आश्रम में जाता था, जहां पंडित जी, नागरमल गुप्ता और टेक चंद सांघी वाले की तिगड़ी बहुत मशहूर थी।