ऐलनाबाद: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश, अवैध अहाता व चिकन कॉर्नर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश

ऐलनाबाद: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से चलाए जा रहे अहाते और चिकन कॉर्नर पर शराब पिलाने वाले संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों और सड़क किनारे गाड़ियों में बैठकर शराब पीने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध अहातों और चिकन कॉर्नरों के संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और सड़क किनारे गाड़ियों में बैठकर नशा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। अक्सर ऐसी गतिविधियों से शांति भंग होती है और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस अभियान के तहत पुलिस टीमों को गठित किया गया है, जो कानून और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.