गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: पवन कुमार बंसल
मुख्यमंत्री भजनलाल की नाराजगी: "मैं दैनिक ट्रिब्यून और पींग साप्ताहिक नहीं पढ़ता"
गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: पवन कुमार बंसल
मुख्यमंत्री भजनलाल की नाराजगी: “मैं दैनिक ट्रिब्यून और पींग साप्ताहिक नहीं पढ़ता”
मंच पर मुख्यमंत्री भजनलाल की टिप्पणी और फोटोग्राफर की चुपके से ली गई तस्वीर
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वह “दैनिक ट्रिब्यून” और “पींग साप्ताहिक” बिल्कुल नहीं पढ़ते, हालांकि, उनकी सरकारी कार में इन दोनों अखबारों की मौजूदगी ने उनकी बातों का मजाक बना दिया। यह घटना उस समय हुई जब भजनलाल रोहतक के मालाबार गेस्ट हाउस में हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अधिवेशन में शामिल होने आए थे। इस दौरान भजनलाल ने पत्रकार सत्यपाल सैनी की रिपोर्टिंग से नाराज होकर कहा कि इन अखबारों में हमेशा उनकी आलोचना होती है, जिससे वह इन्हें नहीं पढ़ते। हालांकि, संयोग से उनकी कार में ये दोनों अखबार रखे हुए थे, और एक फोटोग्राफर ने इसकी तस्वीर खींच ली।
मुख्यमंत्री भजनलाल और श्याम खोसला के बीच तकरार
इस कार्यक्रम के दौरान, ट्रिब्यून के पत्रकार श्याम खोसला ने मुख्यमंत्री भजनलाल से मंच पर ही सवाल किया कि वह हमारे पत्रकारों की बुराई कैसे कर सकते हैं। इस पर मुख्यमंत्री और खोसला जी के बीच तकरार हो गई। यह घटना राजनीतिक और पत्रकारिता की दुनिया में एक दिलचस्प मोड़ लेकर आई, और इसने दिखाया कि कैसे नेता और पत्रकारों के रिश्ते कभी-कभी तनावपूर्ण हो सकते हैं।
पार्टी नेताओं की नाराजगी: ओम प्रकाश चौटाला से लेकर मनोहर लाल तक
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी एक बार जनसत्ता के मेहम कांड की कवरेज से नाराज हो गए थे और अपने कार्यकर्ताओं से जनसत्ता का बहिष्कार करने को कहा था, लेकिन वे खुद चुपके से जनसत्ता पढ़ते थे। इसी तरह, बंसी लाल भी ट्रिब्यून से नाराज थे, और कई बार पत्रकारिता जगत से नेताओं की नाराजगी की घटनाएं सामने आती रही हैं।