जनगणना कार्य: जिलों की सीमा फ्रीज करने की मियाद बढ़ी, अब 1 जुलाई 2025 तक

भारत के महा रजिस्ट्रार कार्यालय ने मुख्य सचिव को भेजा पत्र, 31 दिसंबर 2024 की जगह अब 1 जुलाई 2025 तक की गई मियाद तय

नई दिल्ली, 3 जनवरी: जनगणना कार्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भारत के महा रजिस्ट्रार कार्यालय ने जिलों की सीमाओं को फ्रीज करने की मियाद को बढ़ा दिया है। अब यह मियाद 31 दिसंबर 2024 की बजाय 1 जुलाई 2025 तक होगी। इससे पहले यह अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 थी, लेकिन अब राज्य सरकारों को दी गई नई समयसीमा के अनुसार जिलों की सीमाएं 1 जुलाई 2025 तक फ्रीज की जाएंगी।

भारत सरकार के महा रजिस्ट्रार कार्यालय ने इस संबंध में राज्य सरकारों को पत्र भेजा है, जिसे मुख्य सचिव के नाम भेजा गया है। इस निर्णय से जनगणना कार्य में और अधिक तैयारी के अवसर मिलेंगे और इसके तहत विभिन्न प्रशासनिक बदलावों और उपायों को अंतिम रूप दिया जा सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.