ऐलनाबाद: राजकीय कन्या विद्यालय में ‘साइबर क्राइम’ और ‘करो योग रहो निरोग’ पर आयोजित एनएसएस कार्यक्रम

एनएसएस के चौथे दिन योग और साइबर अपराध के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ऐलनाबाद, 2 जनवरी : आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद में प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में एनएसएस के चौथे दिन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिन का थीम ‘साइबर क्राइम’ और ‘करो योग रहो निरोग’ था।

‘करो योग रहो निरोग’ पर योग शिक्षिका का संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत में योग शिक्षिका नीरज कटारिया ने ‘करो योग रहो निरोग’ के तहत विद्यार्थियों को योग के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है, और इसीलिए हमें योग को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। इसके साथ-साथ उन्होंने स्वयं सेविकाओं को यह भी बताया कि उन्हें समाज के अन्य लोगों को भी योग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए और बच्चों को विभिन्न योग आसनों और ब्यूटी टिप्स सिखाने चाहिए।

साइबर क्राइम पर जागरूकता वीडियो और जानकारी
इसके बाद, साइबर क्राइम के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्वयं सेविकाओं को साइबर क्राइम जागरूकता वीडियो दिखाई गई। विद्यालय के भूगोल प्रवक्ता राकेश कुमार ने साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध मुख्य रूप से वित्तीय, गोपनीयता, हैकिंग, और साइबर आतंकवाद चार प्रमुख भागों में बंटा है। उन्होंने यह भी बताया कि साइबर अपराधों से न केवल व्यक्तिगत नुकसान होता है, बल्कि परिवारों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है। यदि कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का दोषी पाया जाता है, तो उसे जुर्माना या जेल की सजा भी हो सकती है।

कार्यक्रम में एनएसएस टीम की उपस्थिति
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी शीतल खांडेकर, बजरंग, संदीप, गुरमीत सिंह, रमणीक कुमार, राय सिंह चोटिया, वर्षा, अनिल, सतबीर और कैलाश सहित विद्यालय के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.