विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद रामपुर ने आयोजित किया इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट का कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम

रामपुर। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद रामपुर के द्वारा ब्रह्मदत्त सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल में इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट का कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम कराया गया।

प्रोग्राम में कैरियर काउंसेलर सी. ऐ. सजल अग्रवाल ने बच्चों को स्कूल की शिक्षा के बाद किस कोर्स का चयन करें उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। प्रोग्राम की शुरुवात विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार जी ने कैरियर काउंसेलर सी. ऐ. सजल अग्रवाल के परिचय से की।

प्रोग्राम में कॉमर्स विषय के छात्रों को चार्टर्ड एकाउंटेंसी कोर्स की नई शिक्षा नीति , ट्रेनिंग, डिजिटल कोचिंग आदि के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही बच्चों के द्वारा किये गए कैरियर से संबंधित सभी पृश्नो का उत्तर दिया गया।

कैरियर काउंसलिंग का ये प्रोग्राम इंस्टिट्यूट की कैरियर काउंसलिंग कमेटी के चेयरमैन सी. ऐ. रोहित रूवाटिया अग्रवाल जी की अध्यक्षता में किया गया।

विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद पहले भी इस तरह के कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम कर चुकी है ऐसी क्रम में ये प्रोग्राम भी रखा गया था।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक, प्रधानाचार्य जी, छात्र आदि लोग उपस्तिथ रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.