मिठनपुरा ट्रस्ट व डॉक्टरों ने उप स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण कर मनाया नव वर्ष 2025

ऐलनाबाद: खंड के गांव मिठनपुरा की समाजसेवी संस्था शहीद भगत सिंह ट्रस्ट मिठनपुरा ने नव वर्ष 2025 का स्वागत पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ किया। गांव की ग्राम पंचायत, डॉ. मांगीलाल, डॉ. रूपिंद्र कौर, और आशा वर्कर ममता रानी के सहयोग से मिठनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र में 35 डेकोरेटिव पौधे लगाए गए।

डॉ. मांगीलाल ने जताई खुशी:
डॉ. मांगीलाल ने कहा, “यह गर्व की बात है कि नव वर्ष की शुरुआत गांव के सरकारी अस्पताल में पौधारोपण के माध्यम से की गई। शहीद भगत सिंह ट्रस्ट के सदस्य हमेशा समाजहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। पिछले 8-10 वर्षों में ट्रस्ट ने गांव में सैकड़ों पेड़ लगाए हैं, जो अब वट वृक्ष का रूप ले चुके हैं।”

पर्यावरण संरक्षण में ट्रस्ट की पहल:
समाजसेवी कुलदीप मुंदलिया ने बताया कि ट्रस्ट का लक्ष्य गांव को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाना है। उन्होंने कहा कि पहले लगाए गए सैकड़ों पौधे अब बड़े पेड़ों में बदल गए हैं, जिससे गांव का वातावरण स्वच्छ और सुंदर हो गया है। यह हरियाली गांव के पर्यावरण को और बेहतर बना रही है।

पौधारोपण के महत्व पर जोर:
इस अवसर पर उपस्थित सभी ने पौधारोपण के महत्व को समझाते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह कदम आवश्यक है। सार्वजनिक स्थलों पर पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने से न केवल हरियाली बढ़ती है, बल्कि लोगों को स्वच्छ वातावरण भी मिलता है।

इस मौके पर डॉ. मांगीलाल, डॉ. रूपिंद्र कौर, आशा वर्कर ममता रानी, और समाजसेवी कुलदीप मुंदलिया समेत कई स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। समारोह ने गांव के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.