जयपुर: शिक्षा के प्रति जागरूकता और समर्पण से बूंदी के छोटे से गांव गोवल्या-बड़ोदिया के 6 युवाओं ने सरकारी शिक्षक बनने का सपना सच किया है। 2023-24 में इस गांव से एक साथ 6 लोग सरकारी शिक्षक बने हैं, जिससे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
शिक्षा जागृति मंच द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित
गांव में एकमात्र प्राथमिक विद्यालय होने के बावजूद, यहां के युवाओं ने बाहर जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त की और सरकारी शिक्षक बनने में सफलता हासिल की। शिक्षा व सामाजिक जागृति मंच गोवल्या-बड़ोदिया द्वारा सोमवार को सगसजी महाराज बड़ोदिया के स्थान पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले शिक्षक और समारोह में शामिल लोग
2023-24 में गांव के 6 शिक्षकों ने सरकारी नौकरी प्राप्त की, जिनमें कालूलाल मीणा, नंदकिशोर मीणा, शैतान सिंह मीणा, नरेश मीणा, जीतराम मीणा और बंटी कुमार मीणा शामिल हैं। इस मौके पर मंच के सदस्य हनुमान मीणा, विनोद मीणा, जन्सीलाल मीणा, रामसागर मीणा, रामराय मीणा, मुकेश मीणा, दीप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस सम्मान समारोह ने न केवल शिक्षकों की मेहनत को सराहा, बल्कि गांव में शिक्षा की दिशा में एक नई उम्मीद भी जगाई है।