नचिकेतन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक शीतकालीन महोत्सव

शिक्षा और संस्कृति का संगम, बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को किया यादगार

ऐलनाबाद: शहर के ममेरां रोड बाईपास स्थित नचिकेतन पब्लिक स्कूल में इस वर्ष भी भव्य वार्षिक शीतकालीन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिषी शर्मा, बी0आर0सी0 और बी0ई0ई0ओ., ऐलनाबाद ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सिद्धु, सचिव छबील दास सुथार ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम की शुरुआत
महोत्सव की शुरुआत विद्यालय के आॅडिटोरियम में विधिवत दीप प्रज्वलन से की गई। दीप जलाने की इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि रिषी शर्मा, विद्यालय के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सिद्धु, सचिव छबील दास सुथार, निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु, प्रशासक अशोक कुमार मोहराना, प्राचार्य सत्यानारायण पारीक, और प्रबंधन समिति के सदस्य मनिंदर सिंह सिद्धु, परमिंदर सिंह सिद्धु, कपिल सुथार एवं शिवम सुथार उपस्थित थे।

स्वागत गीत और बच्चों की प्रस्तुतियां
कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय की “सा रे गा मा” टीम ने भव्य स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु ने बच्चों और अभिभावकों से संवाद किया और विद्यालय के आगामी प्रयासों के बारे में चर्चा की। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर विद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया।

बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में कक्षा के0जी0 से लेकर कक्षा द्वितीय तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी व सुंदर वेशभूषाओं में प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। इन प्रस्तुतियों में बच्चों ने नृत्य, संगीत और अभिनय का अद्भुत मिश्रण प्रस्तुत किया।

वार्षिक गतिविधियों में अव्‍वल बच्चों को सम्‍मानित किया गया
इस अवसर पर विद्यालय ने विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया। पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि रिषी शर्मा ने बच्चों और उन्हें मार्गदर्शन देने वाले अध्यापकों की कड़ी मेहनत की सराहना की।

समाप्ति और आभार व्यक्त किया गया
कार्यक्रम के समापन के दौरान विद्यालय प्राचार्य सत्यानारायण पारीक ने आए हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों, बच्चों, अध्यापकों और सभी सहकर्मियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनका सर्वांगीण विकास होता है।

समारोह में शामिल सभी सदस्य
समारोह के दौरान विद्यालय के निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु, अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सिद्धु, सचिव छबील दास सुथार, प्राचार्य सत्यानारायण पारीक और सभी प्रबंधन समिति सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.