मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया को लचर बैटिंग के चलते मेलबर्न टेस्ट में 184 रन से हार का सामना करना पड़ा है। मैच के पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 340 रनों का विशाल टारगेट रखा था। भारतीय टीम को टेस्ट को ड्रॉ कराने के लिए संघर्ष करना था, लेकिन वह केवल 155 रनों पर ढेर हो गई।
इस दौरान यशस्वी जायसवाल (84) को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका। इस हार के साथ टीम इंडिया अब 5 टेस्ट की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है और उसे पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की हैट्रिक का सपना टूटता नजर आ रहा है।
अब भारतीय टीम के पास सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज में अपनी हार टालने का एक अंतिम मौका बचा है।