मुंबई: दूरदर्शन टीवी चैनल पर अपने दौर में कई यादगार शो आते थे, जिनके बारे में आज भी चर्चा की जाती है, उनमें से एक सुपर हीरो शो ‘जूनियर जी’ था, जिसने बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी का भरपूर मनोरंजन किया। यह शो डीडी नेशनल पर प्रसारित होता था और इसने छोटे पर्दे पर अपने फैंस का दिल जीत लिया था।
सुपर हीरो जूनियर जी
इस शो को डीडी नेशनल चैनल पर एक दूसरे सुपर हीरो शो से टक्कर मिल रही थी, लेकिन ‘जूनियर जी’ ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली थी। क्या आप जानते हैं कि इस शो में सुपर हीरो बनने वाला वह छोटा बच्चा कौन था और अब वह क्या करता है?
अमितेश कोचर बने थे जूनियर जी
‘जूनियर जी’ का किरदार छोटे पर्दे के अभिनेता अमितेश कोचर ने निभाया था। वह उस समय काफी प्यारे और हैंडसम नजर आते थे, और आज भी वह काफी मशहूर हो गए हैं। हालांकि वह अब टीवी से खासे दूर हैं, लेकिन आप उन्हें सोशल मीडिया के जरिए आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
रातों-रात मिली शोहरत
अमितेश को ‘जूनियर जी’ के किरदार के बाद रातों-रात अपार प्रसिद्धि मिली। इस शो ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा बना दिया था।
अमितेश अब यूट्यूब ब्लॉगर हैं
मौजूदा समय में अमितेश एक यूट्यूब ब्लॉगर हैं और इस प्लेटफॉर्म पर वह नियमित रूप से ब्लॉग अपलोड करते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 8 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं, और वह अक्सर अपने ब्लॉग्स के जरिए लोगों से जुड़ते हैं।
सोशल मीडिया पर ‘जूनियर जी’ के नाम से हैं मशहूर
अमितेश कोचर ने खुद को ‘जूनियर जी’ के नाम से जाना है। ट्विटर पर उन्होंने अपने बारे में जानकारी देते हुए ‘Ex Junior G’ भी लिखा है। वह ट्विटर पर @amiteshkochhar के नाम से सक्रिय हैं।
डॉग लवर हैं अमितेश
अमितेश को कुत्तों से बहुत प्यार है, और यह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से साफ झलकता है। उनकी पोस्ट्स में कुत्तों के साथ बिताए गए पल दिखाए जाते हैं। हालांकि वह अब टीवी पर वापसी करते हुए नजर नहीं आते, लेकिन उनके फैंस उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उन्हें फॉलो करते रहते हैं।