बिलासपुर। अपहरण कर कुकर्म का प्रयास करने व विरोध करने पर हत्या कर शव को गन्ने के खेत में छिपा देना वाला अभियुक्त ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत गिरफ्तार-
दिनांक 07.11.2023 को शत्रुधन साहनी पुत्र भोला साहनी निवासी ग्राम सिदासपुर थाना कटरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार नें उपस्थित थाना आकर अपने पुत्र द्विव्यम के अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को गन्ने के खेत में छुपा देने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 366/23 धारा 364/377/511/302/201 भादवि व 5m/6 पॉक्सो अधि0 बनाम शिवा पुत्र रामकुमार नि0 ग्राम टैहरा थाना पलिया जिला लखीमपुर खीरी उम्र 21 वर्ष के विरुद्व पंजीकृत किया गया ।
आज दिनांक 08.11.2023 को थाना बिलासपुर पुलिस द्वारा शिवा पुत्र रामकुमार नि0 ग्राम टैहरा थाना पलिया जिला लखीमपुर खीरी उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर हत्या की घटना का खुलासा किया गया तथा अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहनी रक्त रंजित टीशर्ट को भी अभियुक्त की निशादेही पर बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि इस घटना के अनावरण में ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत जो कैमरे पुलिस द्वारा जनसहयोग से लगवाये गये थे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या का आरोपी गिरफ्तार pic.twitter.com/Y2EPLoVwjN
— khabrejunction (@khabrejunc59176) November 8, 2023
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
शिवा पुत्र रामकुमार नि0 ग्राम टैहरा थाना पलिया जिला लखीमपुर खीरी उम्र 21 वर्ष।
बरामदगी-
अभियुक्त की निशादेही पर घटना के समय पहनी रक्त रंजित टीशर्ट बरामद।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
प्रभारी निरीक्षक नवाब सिहं थाना बिलासपुर जनपद रामपुर
उ0नि0 संजय कुमार थाना बिलासपुर जनपद रामपुर
हे0का0 765 संजय कुमार थाना बिलासपुर जनपद रामपुर
का0 1845 शुभम कुमार थाना बिलासपुर जनपद रामपुर ।