सात साल पहले मनमोहन सिंह से हुई मुलाकात रहेगी यादगार: काशिफ खां
पूर्व प्रधानमंत्री की सादगी और मुस्कुराते हुए जवाबों ने छोड़ा असर
रामपुर: इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटेक) रुहेलखंड चैप्टर के सह संयोजक काशिफ खां को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सात साल पहले 9 दिसंबर 2017 को हुई मुलाकात आज भी याद है। यह मुलाकात उस वक्त हुई थी जब मनमोहन सिंह रामपुर के शाही परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में मनमोहन सिंह दूल्हा और दुल्हन को मुबारकबाद देने आए थे। कार्यक्रम नई दिल्ली में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बदर दुर्रेज अहमद के निवास पर आयोजित किया गया था।
मनमोहन सिंह की सादगी और मुस्कान का प्रभाव
काशिफ खां ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बेहद सादगी से इस रिसेप्शन में पहुंचे थे। उन्होंने नवेद मियां, बेगम नूरबानो और शाही खानदान के अन्य सदस्यों से मुलाकात की, तस्वीरें खिचवाईं और दूल्हा–दुल्हन को मुबारकबाद देने के बाद वहां से चले गए। हालांकि, तब उनकी तबियत ठीक नहीं थी, फिर भी वह कार्यक्रम में शरीक हुए, लेकिन उन्होंने खाना नहीं खाया। काशिफ खां के अनुसार, मनमोहन सिंह बहुत कम बोले, लेकिन मुस्कुराकर जवाब देते रहे और दूसरों की बातें बड़े ध्यान से सुनते रहे। यह मुलाकात काशिफ खां के लिए हमेशा यादगार रहेगी।