लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी खालिस्तानी आतंकवादी रंजीत सिंह नीटा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है। इस धमकी भरी 2.23 सेकेंड की ऑडियो क्लिप में नीटा ने यूपी पुलिस, पंजाब पुलिस के अधिकारियों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाया है।
तीनों आतंकियों को भारतीय एजेंसियों ने मारा: नीटा का आरोप
आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने आरोप लगाया कि मारे गए तीन आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय एजेंसियों ने साजिश रचकर उन्हें मारा। उनका दावा था कि इन आतंकियों के पास एके-47 राइफल थी और वे कभी भागते नहीं थे, बल्कि हमेशा मुकाबला करते थे।
बदला लेने की दी धमकी
नीटा ने योगी आदित्यनाथ को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मारे गए गुंडे किसी आतंकवादी जैसे नहीं थे, जो हथियारों के साथ थे। वह बदले का वादा करते हुए कहा कि जल्दी ही इसका हिसाब लिया जाएगा।