पवन कुमार बंसल, हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार हैं। बंसल जी अपने बेबाक टिपण्णी, क्राइम न्यूज़ और राजनीती विश्लेषण के लिए प्रसिद्द है साथ ही हमारे पोर्टल के विश्वशनीय लेखक है। इनका लेख “गुस्ताखी माफ हरियाणा – पवन कुमार बंसल” से प्रकाशित होता रहा है और आगे भी प्रकाशित होता रहेगा।
बंसल जी “न्यूज़ टाइम “ आपके बीच लेकर आने वाले है जिसका कार्यालय- विपुल बिजनेस पार्क, सोहना रोड, गुरुग्राम स्थित है।
पवन कुमार बंसल जी का कहना है कि , “मैं समर्पित हूँ गहरी जांच पड़ताल वाली पत्रकारिता, पर्दे के पीछे की राजनीतिक साजिशों, खेल, स्वास्थ्य और शिक्षा के मामलों पर…
पत्रकारिता में मेरे गुरु श्री प्रभाष जोशी के पदचिह्नों पर चलते हुए, “सबकी खबर ले, सबको खबर दे” और “सच कहने की हिम्मत और सलीका” को अपनी प्राथमिकता मानते हुए कार्य करूंगा।”