राजकीय महाविद्यालय सहसवान में एम. जे.पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली ने किया अंतर्महाविद्यालयी योग (पुरुष)प्रतियोगिता का आयोजन
संगठन राजकीय महाविद्यालय सहसवान में एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा अंतर्महाविद्यालयी योग पुरुष प्रतियोगिता बड़े स्तर पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सहसवान नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां के द्वारा फीता काट कर एवं प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के कर कमलों द्वारा किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने विश्वविद्यालय द्वारा अन्तर्महाविद्यालय योग पुरुष प्रतियोगिता आयोजित करने के उद्देश्य प्रकाश डालते हुए बताया की जो हमें निरोगी रखता है इसलिए हम इसके महत्व को समझें और लोगों को समझाएं।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुवे नगर पालिका चेयरमैन अमीर हादी अली ने कहा -” हमारे लिए है या गर्व की बात है कि हमारी तहसील सहसवान में जगह-जगह से अन्य महाविद्यालय से टीम आई है जो और छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति रुचि को विकसित करेंगी। विश्वविद्यालय बरेली द्वारा नामित एक्सपर्ट डॉ. रितु शर्मा , असिस्टेंट प्रोफेसर ( आर्य महिला कॉलेज शाहजहांपुर )ने योग के नियमों को पूरी तरह बताया एवं सूर्य नमस्कार की मुद्राओं पर भी विस्तृत चर्चा की। विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक डॉ .गौतम सिंह जी .बी पंतमहाविद्यालय कछला ने योग के सूक्ष्मतिसूक्ष्म बिंदुओं पर भी जानकारी दी। वही डॉ. सविता मालपानी (सदस्य न्याय पीठ बाल कल्याण समिति एवं योग प्रशिक्षक व प्राकृतिक चिकित्सक) ने छात्रों को सूर्य नमस्कार की मुद्राओं एवं उनके द्वारा हमारे स्वस्थ रहने पर प्रभाव के बारे में बताया। साथ ही प्रतियोगिता के नियमों को बताया जिनके आधार पर मूल्यांकन होना है।आयोजन सचिव डॉ आलोक दीक्षित ने खिलाड़ियों को सूर्य नमस्कार की मुद्राओं के बारे में बताया। क्रीड़ा सचिव डॉ राजेश सिंह ने टीम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय में हिंदू कॉलेज मुरादाबाद ,डीपी कॉलेज सहसवान, एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान सहित क्रमशः 04
टीमों के करीब 11 छात्रों ने प्रतिभागिता की। यह टीम यहां से जीतकर भुवनेश्वर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाएंगे।
प्रतियोगिता का प्रारंभ में सरस्वती वंदना मेघा व शगुन के द्वारा प्रस्तुत की गई।
क्रीड़ा समिति सदस्य डॉ नवीन कुमार ने छात्रों की सुंदर योग मुद्राओं की प्रशंसा की।डॉ टेकचंद, डॉ रजनी गुप्ता , डॉ नीति सक्सेना, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ सौरभ नागर, डॉ ब्रह्मस्वरूप , डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने सक्रिय प्रदर्शन किया।मोहर सिंह, वालिंटियर में मोहम्मद फैज, सादिक वीरेश,शगुन, मेघा, अर्चना, कशिश, शिवशंकर, आदि रहे।
जुनैद, कृष्णपाल,चांद मिया, निखिल, आर्यन,हैदर, अभिषेक,सगीर अहमद ,आदि ने प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की।
जिसमें विनर टीम में हिन्दू कालेज मुरादाबाद ने 89 अंक,हैदर अख्तर ने 80 अंक, संदीप कुमार ,एम जे पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली कैम्पस ने 78 अंक व संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान के जुनैद ने 69 अंक प्राप्त किए। फर्स्ट विनर हिन्दू कालेज मुरादाबाद का आर्यन व सैकेंड पर हिन्दू कालेज मुरादाबाद का हैदर अख्तर रहा। बरेली कैम्पस के संदीप कुमार ने तृतीय व संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान के जुनैद ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभ्रा महेश्वरी ने किया। प्राचार्य डॉ. गुरुदीप सिंह उप्पल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।