रामपुर: वीर बाल दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की प्रभात फेरी की शुरुआत

रामपुर: आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सुबह 8:00 बजे आदर्श रामलीला ग्राउंड, सिविल लाइंस पर एकत्रित हुए। यहां से उन्होंने बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए प्रभात फेरी की शुरुआत की। प्रभात फेरी विभिन्न मोहल्लों से होते हुए संत भाई जी बाबा गुरुद्वारा, बीपी कॉलोनी पर समाप्त हुई।

गुरुओं के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

सभी पदाधिकारी गुरुद्वारे में पाठ में शामिल हुए और गुरुओं द्वारा धर्म की रक्षा के लिए किए गए बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि इन बलिदानों के कारण आज भारत देश तरक्की और ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। सभी पदाधिकारियों ने गुरुओं के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, दिनेश शर्मा (जिला सह मीडिया प्रभारी), शिवा शर्मा, अवधेश शर्मा, प्रभात अग्रवाल (मंडल अध्यक्ष), आशु गुप्ता, राजीव लोचन, अजय अरोड़ा (सभासद), हरी बाबू, राज अशोक सैनी, विक्की सक्सेना, राधेश्याम अरोड़ा, सूरज सैनी, महेंद्र सिंह गोल्डी, सुबोध श्रीवास्तव, महेश पासी, बसंत प्रजापति सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.