रामपुर: वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन

रामपुर: आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर वीर बाल दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी गोपाल अंजान जी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। सिख गुरुओं ने हमेशा देश और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने बच्चों की कुर्बानी दी। आज पूरा देश इन वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

सिख समाज का योगदान और बलिदान पर चर्चा

मुख्य वक्ता ने कहा कि सिख समाज हमेशा से देश के लिए गौरव प्रदान करता रहा है। सिख समाज ने हमेशा समाज के प्रति अपनी सेवा भाव से कार्य किया है। सिख गुरुओं ने हमेशा देश की रक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी है। उन्होंने कहा कि पूरा देश उनके बलिदान का ऋणी है और आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ने भी व्यक्त किए विचार

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल ने भी सिख गुरुओं के बलिदान पर अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बनने पर राहुल गुप्ता का स्वागत किया।

संगोष्ठी में शामिल प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता

इस संगोष्ठी में जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश गंगवार, जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार, नगर पालिका अध्यक्ष दीक्षा गंगवार, जिला उपाध्यक्ष प्रेम शंकर पांडे, जगपाल यादव, दिनेश शर्मा (जिला सह मीडिया प्रभारी), शिवा शर्मा, रविंद्र सिंह रवि, अवधेश शर्मा, अनुज सक्सेना, सरदार अवतार सिंह, संजय पाठक, राजीव लोचन, संजय चौधरी, सरदार विक्रम सिंह, मंडल अध्यक्ष आशु गुप्ता, वीरपाल कुंवर, पाल यादव, हेमा रानी, राहुल गुप्ता, रघुवर जाटव, महेंद्र सैनी, विक्की सक्सेना सहित अनेकों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.