भोपाल: मेनडोरी के जंगल में लावारिस कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश, जांच शुरू

भोपाल: भोपाल के पास स्थित मेनडोरी के जंगल में एक लावारिस खड़ी कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। यह कार पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़ी बताई जा रही है और चंदन गौर के नाम पर पंजीकृत है। आयकर विभाग ने रात 2 बजे भारी पुलिस बल के साथ इस कार को जब्त किया और इसकी जांच शुरू की। बरामद सोने की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

आयकर विभाग की कार्रवाई और संभावित कनेक्शन

सूचना मिली थी कि जंगल में खड़ी कार में बड़ी मात्रा में कैश रखा गया है। जब आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां करीब 100 पुलिसकर्मी और 30 गाड़ियां मौजूद थीं, जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि पुलिस को भी इस बारे में सूचना पहले ही मिल चुकी थी। कार पर RTO और पुलिस के लोगो लगे हुए थे, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में बिल्डर्स और आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल का कोई कनेक्शन हो सकता है। आयकर विभाग इस मामले की गहरी जांच कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.