गाजियाबाद-एनसीआर के थाना मुरादनगर निवासी एक किशोर एक दिन खाली बैठा था, इस दौरान उसने वीमेन पॉवर लाइन 1090 पर फोन मिलाया।सामने से महिला की मीठी आवाज सुनकर उसका दिल बहक गया और उसने ऐसी बातें शुरू कीं, कि फोन उठाने वाली महिला को फोन काटना पड़ा।लेकिन किशोर ने दोबारा मिलाया।महिला ने जैसे ही फोन उठाया,फिर वही बात कहता रहा।महिला बार-बार फोन काट रही थी और किशोर बार-बार फोन करता रहा।यह क्रम काफी देर तक चलता रहा।इसकी शिकायत की गयी।इसके बाद पुलिस ने नंबर ट्रेस कर आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया।गाजियाबाद पुलिस के अनुसार 12 दिसंबर को मोबाइल फोन के माध्यम से वीमेन पॉवर लाइन 1090 लखनऊ में कॉल रिसीव हुई. फोन पर अभद्रता करने के सम्बन्ध में गुफरान के विरुद्ध थाना मुरादनगर गाजियाबाद में मामला दर्ज किया गया।नंबर ट्रेस कर पता लगाया कि फोन गाजियाबाद के मुरादनगर से किया जा रहा है।इसके बाद पुलिस की सर्विलांस की टीम फोन करने वाले की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू की।टीम लगातार मुरादनगर में अभियुक्त को तलाश रही थी।गुरुवार को थाना मुरादनगर पुलिस टीम ने अभियुक्त गुफरान पुत्र गुल्फर उर्फ गुलफाम (19) वर्ष निवासी राजपूत कालोनी, सईदुल्ला की कोठी के पीछे गिरफ्तार किया है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त है।इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाती है।यही वजह रही कि महिला से उधर उधर की बात करने वाले को गाजियाबाद पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार कर लिया है।अभियुक्त ने पूछताछ बताया कि मैंने एक बार ऐसे ही 1090 नम्बर डायल कर दिया,जिस पर कोई महिला बोल रही थी,जिससे मैंने इधर-उधर की बातें करनी शुरू कर दी।फिर उन्होंने फोन काट दिया,तब मैंने बार-बार फोन मिलाकर उनके साथ अभद्रता की और इधर उधर की बातें करता रहा।