रामपुर, 19 दिसंबर : रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव बॉडी की बैठक पी.के. चावला एडवोकेट के कार्यालय, सिविल लाइन्स, रामपुर में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पी.के. चावला एडवोकेट ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें उत्तर प्रदेश बार कौंसिल प्रयागराज से एसोसिएशन को सम्बद्ध कराने और अधिवक्ता कल्याण कोष के सदस्य बनाने के लिए कमेटी का गठन शामिल था।
अधिवक्ता कल्याण कोष के लिए कमेटी का गठन
बैठक में तय किया गया कि अधिवक्ता कल्याण कोष के सदस्य बनाए जाने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसके चैयरमेन बार के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अज़ीम इक़बाल खां होंगे। उनके मार्गदर्शन में एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश बार कौंसिल से सम्बद्ध कराया जाएगा।
अधिवक्ताओं से कल्याण कोष में सदस्यता लेने की अपील
रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पी.के. चावला ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कृत संकल्पित रहना है। उन्होंने सभी अधिवक्ता बंधुओं से अधिवक्ता कल्याण कोष का सदस्य बनने और इसके लाभों का लाभ उठाने की अपील की। इसके साथ ही, उन्होंने बार की नियमावली में कुछ आवश्यक संशोधनों के बारे में भी विचार विमर्श किया, ताकि आगामी साधारण सभा में इन संशोधनों को सर्व सम्मति से पारित कराया जा सके।
बैठक में शामिल सदस्य
बैठक में बार के सचिव पी.के. भांडा, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, अज़ीम इक़बाल खां, मशकूर अहमद शम्सी, राजीव कुमार अग्रवाल, राम जी टंडन, आशीष कमथानियाँ, गुलरेज़ खान, नवीन कुमार जैन, राजेश कुमार सैनी और अंकुर चावला सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।