हरदोई: सोशल मीडिया पर महिला से हार का लूट का मामला तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई थी जहां महिला से सोने का हार लूट लिया गया था। यह घटना हरदोई के CSN पीजी कॉलेज में हुई।
कोतवाली शहर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 14 दिसंबर 2024 को लक्ष्मी श्रीवास्तव पत्नी शिवम श्रीवास्तव सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपने देवर की शादी में शामिल होने के लिए सीएसएन कॉलेज, कोतवाली शहर क्षेत्र में आई थीं।
#HardoiPolice
कोतवाली शहर से सम्बन्धित कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित खबर के सम्बन्ध में –#UPPolice pic.twitter.com/weG4bnWadF— Hardoi Police (@hardoipolice) December 15, 2024
खाने के दौरान अधिक भीड़ होने के कारण धक्का-मुक्की में आवेदिका नीचे गिर गईं। इसके बाद उन्होंने पाया कि उनके गले से सोने का हार गायब है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की, घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवेदिका की तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 837/24, धारा 303(1) के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।
जिसके बाद दिनांक 15 दिसंबर 2024 को आवेदिका ने कोतवाली शहर पुलिस को सूचना दी कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम से घर लौटने के बाद उन्होंने अपने गले का हार उनके घर पर ही मिला। उन्होंने बताया कि जल्दबाजी में घर से बिना हार पहने ही कार्यक्रम में चली गई थीं। लक्ष्मी श्रीवास्तव ने इस संदर्भ में लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से अनुरोध किया है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की आगे की कार्यवाही न की जाए।
पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी सार्वजनिक करते हुए नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और तथ्यों की पुष्टि के बाद ही कोई धारणा बनाएं।