रामपुर में 100 बेड के मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग, उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री से की मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग
रामपुर: बुधवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने रामपुर में मेडिकल कॉलेज की कमी के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया।
रामपुर में मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता
संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि पिछले 75 वर्षों से रामपुर जनपद के जिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं हो पाई है, जिसके कारण समय पर इलाज न मिलने से लाखों नागरिकों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष लगभग 50,000 लोग इलाज के अभाव में अपनी जान गंवा देते हैं, जिससे रामपुर की जनता पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 100 बेड का मेडिकल कॉलेज रामपुर में अत्यधिक आवश्यक है, ताकि लोगों को बेहतर इलाज मिल सके।
आर्थिक स्थिति और इलाज की समस्या
संदीप अग्रवाल ने आगे कहा कि गरीबों की आर्थिक स्थिति खराब होने और इलाज की सुविधा न मिलने के कारण उनकी मौत हो जाती है। रामपुर के लोग इलाज के लिए बरेली, दिल्ली, ऋषिकेश जैसी दूर-दराज की जगहों पर जाते हैं, जिससे उन्हें भारी खर्च का सामना करना पड़ता है। इसके कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है और मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है।
उपमुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और रामपुर में 100 बेड का मेडिकल कॉलेज जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक दिनेश कश्यप, प्रदेश संगठन मंत्री अनिल यादव, लखनऊ जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा, प्रदेश सचिव विनोद गुप्ता, सुशील कुमार, नूर आलम सिद्दीकी, मिथिलेश पांडे, प्रमोद प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।