रामपुर में 2023 प्रमाण पत्र वितरण समारोह और 2024 SPEL प्रशिक्षण का शुभारंभ
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा प्रमाण पत्र वितरण
रामपुर : रामपुर के राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 2023 के प्रमाण पत्र वितरण समारोह और 2024 के SPEL (Student Police Experiential Learning) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जागृति मदान ढींगरा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार तोमर, थानागंज, और जिला नोडल अधिकारी डॉ. नरेश कुमार ने वर्ष 2023 के प्रमाण पत्र वितरित किए।
साथ ही, 2023 के प्रशिक्षुओं का सम्मान
वर्ष 2023 में थाना गंज पर 30 दिन तक पुलिस कार्यशैली का अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए। इनमें दानिश हुसैन, मो. शाहब, रिसालत खान, उमंग रस्तोगी, अमित कुमार, अनीता, शैजल, हुमा, रहनुमा, और इल्मा शामिल थे। इस प्रशिक्षण के दौरान, शैजल और इल्मा को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा एक दिन के लिए पुलिस अधिकारी बनाया गया था। उन्होंने जन साधारण की समस्याओं को समझा और पुलिसिंग प्रक्रिया को वरिष्ठ अधिकारियों से सीखा।
2024 के SPEL कार्यक्रम का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश पुलिस के DGP देव रंजन, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू सिंह, और निदेशक समरदीप सक्सेना द्वारा लखनऊ में 2 दिसंबर 2023 को 2024 के SPEL कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। इसके बाद, जनपद रामपुर में 2024 के प्रशिक्षण की शुरुआत थाना गंज द्वारा की गई। इस वर्ष 50 छात्र-छात्राओं को जनपद के विभिन्न स्थानों पर पुलिस कार्यशैली का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ. अबदुल लतीफ, डॉ. गजेंद्र, डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉ. हितेंद्र कुमार, और डॉ. ललित कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक तथा 2024 में प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने रामपुर में पुलिस कार्यशैली को समझने और पुलिसिंग प्रक्रियाओं में भागीदारी करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया। साथ ही, SPEL कार्यक्रम के तहत आने वाले वर्षों में युवाओं को पुलिसिंग के अनुभव से जोड़ने के लिए यह कदम और भी महत्वपूर्ण साबित होगा