दीपावली से पूर्व विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
किड्स केयर स्कूल में छात्रों ने बनाई आकर्षक रंगोली, हुए सम्मानित
मीरापुर। कस्बे के किड्स केयर पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में दीपावली पर्व के उपलक्ष में विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
किड्स केयर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक विभोर डागा व प्रधानाचार्य मंजू डागा ने संयुक्त रूप से किया। कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही मनमोहक रंगोलिया बनाई। कनिका, आफिया, निखिल, रयान, सृष्टि, राधिका, पूर्वा, रीजा, अनुकृति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डानियल, नित्य कपासिया, हादी और तानिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा सात के छात्र-छात्राओं ने गणेश जी बनाकर उनको सजाया। जिसमें वंश सैनी ने प्रथम तथा अपेक्षा व भावया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छः के छात्र-छात्राओं ने थाल सजाया। जिसमें राधा प्रथम व भूमि द्वितीय स्थान पर कक्षा पांच के छात्र-छात्राओं ने बंदरवार बनाई। जिसमें अंशिका और मयंक सैनी प्रथम, तस्मिया व अवनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार के छात्राओं ने दीपक सजाया।
जिसमें आफिजा प्रथम व नीरव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दो व तीन के छात्राओं ने ग्रीटिंग कार्ड बनाए। जिसमें कक्षा तीन के आरव कश्यप व विहान सैनी ने व कक्षा दो के फैज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंश नित्या और शिवांश सैनी व कक्षा दो से एलिस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रबंधक विभोर डागा ने कहा कि पर्व के अवसर पर होने वाले आयोजन हमारे अंदर उत्साह को भरते हैं तथा इस प्रकार के आयोजन हमें अपने पर्व को और भी खास बनाने का मौका देते हैं। प्रधानाचार्य मंजू डागा ने विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का योगदान रहा।