ठंड में राहत: उज्जवला सोसाइटी ने वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया

ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उज्जवला सोसाइटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा अरोड़ा के नेतृत्व में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, गुरुद्वारा रोड में एक विशेष वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र वितरित किए गए, जिससे अनेकों लोगों को ठंड से राहत मिली।

गुरुद्वारे के प्रधान सरदार जसमीत सिंह जी, सरदार मनजीत सिंह जॉली जी और सरदार जसपाल सिंह जी ने इस आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उज्जवला सोसाइटी की सक्रिय सदस्यों जैस्मिन कौर, गुरमीत कौर, शिखा भटनागर, रजनी भारद्वाज, नीलम गुप्ता, मीनू गोस्वामी, रिया जोसेफ, अपेक्षा जैन, दीपांशी गुप्ता और हिमांशी का विशेष योगदान रहा।

इसके अलावा, सोसाइटी की नई टीम के सदस्य अभय, ध्रुव खुराना, मनन अरोड़ा, कार्तिक, गोपाल, निष्ठा, नंदिनी और खुशी ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गुरुद्वारा सिंह सभा के सहयोग से यह आयोजन बेहद सफल रहा।

इस पुनीत कार्य के जरिए उज्जवला सोसाइटी ने समाज के जरूरतमंद वर्ग को सर्दियों में गर्माहट और राहत देने का संदेश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.