राज्य सभा सदस्य अमर सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे, एक दौर में बच्चन परिवार से थे गहरे रिश्ते

मुंबई: राज्य सभा सदस्य अमर सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे, और एक दौर में उनका बच्चन परिवार के संग गहरा रिश्ता था। एक वक्त था जब अमर सिंह और अमिताभ बच्चन परिवार जिगरी हुआ करते थे और अक्सर साथ में पार्टी करते हुए नजर आते थे। हालांकि समय के साथ उनका यह रिश्ता बिगड़ गया, जिसके बाद तीखी टिप्पणियों का दौर शुरू हो गया। आज हम आपको बताते हैं जब अमर सिंह ने बच्चन परिवार पर हैरान करने वाले आरोप लगाए थे।

साथ नहीं रहते हैं जया और अमिताभ – अमर सिंह
अमर सिंह ने 2017 में दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में बच्चन परिवार के कई राज खोले थे। इस दौरान अमर ने कहा था कि अमिताभ बच्चन कुछ पर्सनल कारणों के चलते अपनी पत्नी जया के साथ नहीं रहते हैं। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि जया बच्चन ‘जलसा’ में रहती हैं जबकि अमिताभ बच्चन ‘प्रतीक्षा’ बंगले में रहते हैं।

ऐश्वर्या राय को अपने सास-ससुर के साथ रहना पसंद नहीं है
अमर सिंह ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा था कि जया बच्चन अपने सास-ससुर के साथ अच्छे से नहीं रहती हैं और बुरा बर्ताव करती हैं। अमर सिंह का कहना था कि जया बिग बी के सामने उनके सास-ससुर का अपमान भी करती हैं, और यही वजह है कि अमिताभ उनसे अलग रहते हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि ऐश्वर्या राय को अपने सास-ससुर के साथ रहना पसंद नहीं है, और बच्चन परिवार में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

जब बच्चन परिवार से मांगी माफी
हालांकि, अमर सिंह की इन बातों का बच्चन परिवार ने कभी कोई जवाब नहीं दिया। अमिताभ बच्चन ने बस इतना कहा था कि वह उनके मित्र हैं, और उन्हें बोलने का अधिकार है। दोनों के बीच आई इस दरार के आठ साल बाद, अमर सिंह ने बच्चन परिवार से माफी भी मांगी थी। सिंगापुर में इलाज करवा रहे अमर सिंह ने एक वीडियो संदेश के जरिए अमिताभ और उनके परिवार से माफी मांगी थी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.