जब महिला नायब तहसीलदार ने कहा- हम पर रिश्वत के आरोप लगाने वाले नहीं जानते कि.
जब महिला नायब तहसीलदार ने कहा हम पर रिश्वत के आरोप लगाने वाले नहीं जानते की मंत्रियों और वरिष्ठ अफ़सर कि हमे कितनी बेगार करनी पड़ती हैi
ग़ुस्ताखी माफ़ हरियाना-पवन कुमार बंसल
तहसीलदारो को अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए क्योंकि आख़िर में चोरी का माल मोरी में जाता है l हरियाना इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन गुरुग्राम में तहसीलदारो और नायब तहसीलदारों को संभोदित करते हुए हरियाना के रिटायर्ड आईएएस अफ़सर एनसी वधवा ने उन्हें यह सलाह दी i उन्होंने कहा कि सबको पता है कि लेनदेन अर्ज़ी नवीस के माध्यम से होता हैं l उन्होंने कहा कि सरकार आपको अच्छा वेतन देती है और पद की वजह से रुतबा भी है
एक तहसीलदार द्वारा यह तर्क देने पर की उनका नायब तहसीलदार तो पैसे लेता है वधवा ने कहा कि यह कोई तर्क नहीं की नायब तहसीलदार पैसे लेता है तो आप भी लोl दुमछला l बातचीत के दोरान एक महिला तहसीलदार ने पूछा “ सर हमपर रिश्वत लेने के आरोप तो लगाते हैं लेकिन कोई हमारा दर्द नहीं समझता l रेस्ट हाउस पर चाहे मंत्री आये या सीनियर अफ़सर सारी सेवा हम करने को मजबूर है i इस पर वधवा साहिब ने कहा कि संबंधित डीसी कों इसकाम के लिये नाज़र कों फण्ड देनें चाहियेil उन्होंने बतायाकी जबवे हिसार में एसडीएम थे तो मेरे आग्रह पर तत्कालीन डीसी युधवीर मलिक ने यह वयस्था की थीं i