संभल हिंसा के खिलाफ कांग्रेस का कैंडल मार्च, सरकार की निंदा

कौशाम्बी: संभल में हुई हिंसा के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव पांडे के नेतृत्व में नगर पंचायत चरवा के विद्यालय से कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च का नेतृत्व संगठन महासचिव दीपक पांडे ‘बाबूजी’ ने किया।

दीपक पांडे ने इस मौके पर कहा कि “संभल में जिस प्रकार की हिंसा हो रही है, वह बेहद दुखद है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी को संभल जाने से रोका जाना निंदनीय है। हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोध करते हैं और सरकार की आलोचना करते हैं।”

राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा केवल जाति, धर्म और मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोगों को बांट रही है, जबकि संभल में जो हिंसा हो रही है, उस पर सरकार का मौन रहना भी निंदनीय है।

युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी ने कहा, “संभल की जनता अत्यंत कठिन दौर से गुजर रही है। जाति और धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने का हम विरोध करते हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द संभल को शांति का माहौल दे, अन्यथा उत्तर प्रदेश की जनता उग्र हो सकती है।”

इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें सुरेंद्र शुक्ला, पार्षद अशोक पांडे, महेंद्र मिश्रा, भैयायन भाई, निक्की पांडे, सचिन पांडे, रामकुमार, अमित द्विवेदी, आजाद राजा, मुलायम, विनोद कुमार मौर्य, शंकर लाल, अखंड प्रताप सिंह सहित कई अन्य शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.