बदायूं: आसिम सिद्दीकी मेमोरियल (पी.जी.) डिग्री कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग द्वारा वृहस्पतिवार को एक दिवसीय ‘टाई एंड डाई’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यशाला में गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता जेबा जमीर और सहरिश इरम ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से टाई एंड डाई की तकनीक का महत्व विस्तार से समझाया। इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजर जोहेब अली सय्यद, निदेशक जोया अली सय्यद, प्राचार्य डॉ. नजीबुल हसन खान और साइंस विभाग के प्रमुख सलमान अहमद ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कार्यशाला के महत्व को समझाया और प्रतिभागी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद रहा।