गुस्ताखी माफ़ हरियाणा – पवन कुमार बंसल
भाजपा सरकार बेशर्मी से सरकारी संपत्तियाँ लूटा रहीं है और कांग्रेसी चुप बैठे हैं..वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयकुमार के सौजन्य से..
सर योगी जी कहते हँ बटोगे तो कटोगे …मोदी जी कहते हैं एक हो तो सेफ हो…
ये हरियाणा के कोंग्रेसी के लिए कहते हैं इनको समझना चाहिए..
आज हरियाणा के प्राकृतिक एसेट्स व सरकारी संपतिया यानि जनता का माल लुटाया जा रहा है और ये कोंग्रेसी चुप बैठे हँ ..
इलेक्शन आएगा तो टिकट मांगने सबसे पहले आगे आ जायेंगे…
आज इकट्ठा होकर सड़कों पर आ जाएँ तो इनकी क्या मजाल है जो जनता का माल लुटा दें ..
इतना बड़ा जनता का जनादेश विपक्ष क़ो मिला है क़िस लिए मिला है सरकार के नाक मे दम कर सकते हँ i दुम्छला i कुछ तो मजबूरियाँ रहीं होंगी यू ही तो कोइ बेवफ़ा नहीं होता ..क्याँ सारी ज़िम्मेवारी मीडिया की है , क्या विपक्ष की कोई ज़िम्मेवारी नहीं ..देवी लाल ने 1982 से लगातार सड़कों पर उतर कर सब इकठ्ठे किये ..
सब जाती के नेता चाहे खुर्शीद, कृपा राम, मूल चंद, बनारसी दास, भगवत दयाल, यानि सब नेताओं क़ो ले कर आंदोलन किया तो हरयाणा क़ो छोडो पुरे भारत के लिए नसीर बन गए थे और प्रधानमंत्री राजीव गांधी का तख्ता पलट दिया था ।
पहले खुद हरियाणा लुटाया अब भाजपा लूटा रही है तो मुक सहमति दे रखी है..