पंचायत स्तर पर 15 वीं वित्त आयोग की यह योजना पूरे बिहार राज्य के लिए लाभकारी व उपयोगी : राजकुमार राय, पूर्व विधायक

बिथान प्रखंड के बेलसंडी पंचायत में कचड़ा प्रबंधन इकाई का हुआ शिलान्यास

विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर/बिथान) समस्तीपुर । समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले वाले बिथान प्रखंड के बेलसंडी पंचायत में 15 वीं वित्त आयोग की योजना से निर्मित कचड़ा प्रबंधन इकाई का शिलान्यास पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय तथा पंचायत की मुखिया नुनूवती देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने 15 वीं वित्त आयोग की यह लोकल्याणकारी योजना को पूरे बिहार के लिए लाभकारी व उपयोगी बताया।

वहीं मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी बिथान अफताव आलम ने कचड़ा प्रबंधन इकाई की विशेषताओं से पूर्व विधायक को बारीकी से अवगत कराया। बताया जाता है की एसएलडब्लूएम योजना के तहत 08 लाख 51 हजार चार सौ ग्यारह रुपए की लागत से इस कचड़ा प्रबंधन इकाई का निर्माण कराया गया। मौके पर ग्रामपंचायत राज बेलसंडी की मुखिया नुनूवती देवी,योजना के अभिकर्ता रामनारायण ठाकुर, जद यू के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव,प्रखंड जद यू अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा, जद यू नेता रामचंद्र पासवान,गरीब मालाकार, ललित कुमार यादव उर्फ गुड्डू , परीदह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जगनारायण मुखिया, शिक्षक कृष्णदेव कौशल सहित संबंधित योजना के विभागीय तकनीकी अधिकारियों व कर्मियों के अलावा पंचायत के गणमान्य ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.