संसद में बांग्लादेश हिंसा का मुद्दा उठा, हेमा मालिनी ने कहा- यह कृष्ण भक्तों की भावनाओं का मामला है

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन बुधवार को बांग्लादेश में हो रही हिंसा का मुद्दा उठाया गया। मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने इस पर गहरी चिंता जताई और कहा कि बांग्लादेश में हमारे हिंदू समाज और हिंदू मंदिरों, खासतौर पर इस्कॉन और इसके भक्तों के साथ जो हो रहा है, वह बेहद दुखद और परेशान करने वाला है।

हेमा मालिनी ने लोकसभा में कहा, “यह केवल विदेशी संबंधों का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह भारत में कृष्ण भक्तों की भावनाओं का गंभीर मामला है।” उनके इस बयान से यह स्पष्ट हो गया कि यह मुद्दा धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है और उन्हें इस पर गहरी चिंता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.