दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ऐसा लगता है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार प्रदूषण पर नियंत्रण पाने में असमर्थ है। इसी बीच शुक्रवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण के संबंध में लिए गए कदमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में 14 कार्यों पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है जिससे प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है
सरकार ने इन 14 कामों पर लगाई रोक
1. बोरिंग, ड्रिलिंग, खुदाई-भराई पर रोक
2. निर्माण कार्यों पर लगी रहेगी रोक
3. BS3, BS4 और डीजल वाहनों पर रोक
4. कच्चे माल की आवाजाही पर रोक
5. बिल्डिंग की तोड़फोड़ पर रोक
6. सड़क को पक्की करने के काम पर रोक
7. निर्माण संबंधी सामग्री की लोडिंग-अनलोडिंग पर रोक
8. पत्थरों और टाइल्स को काटने पर रोक
9. पेंटिंग के कामों पर रोक
10. सीवर लाइन और ड्रेनेज के कामों पर रोक
11. बैचिंग प्लांट के संचालन पर रोक
12. पाइलिंग के कामों पर रोक
13. कच्ची सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक
14. वाटर प्रूफिंग के कामों पर प्रतिबंध