एंटी करप्शन ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के चपरासी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बा क्षेत्र के राजपुर-छाजपुर निवासी एडवोकेट प्रवेश पाल ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दर्ज कराई कि उनके बड़े भाई दिनेश पाल का योगीपुरम चेक पोस्ट के पास एक मकान बन रहा है। कुछ दिनों से मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) का एक चपरासी मकान बनाने के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। चपरासी ने यह भी धमकी दी थी कि अगर रिश्वत नहीं दी जाएगी तो वह मकान पर सील लगा देगा।

इसके बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की और शनिवार सुबह रिश्वत की रकम देने के लिए चपरासी पीड़ित के पास आया। एंटी करप्शन टीम पहले से ही मौके पर मौजूद थी और जैसे ही आरोपी चपरासी ने रिश्वत ली, उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम आरोपी को थाने लेकर आई, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी चपरासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और उसे जल्द ही जेल भेजा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.