जिले के 3787 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था से जिले का नाम करेंगे रोशन: डीएम

नियुक्ति पत्र मिलते ही प्रफुल्लित हुएं अभ्यर्थी, कहा कड़ी परिश्रम का आया परिणाम

औरंगाबाद से कपिल कुमार की रिपोर्ट
बिहार में पहली बार बीपीएससी के तहत शिक्षक बहाली में जिले के 3787 चयनित हुए अभ्यर्थियों काे गुरुवार को एक साथ एक मंच से डीएम ने नियुक्ति पत्र दिया। शहर के गेट स्कूल मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बिहार के अलावे अन्य राज्यों के उतीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इससे पूर्व इस कार्यक्रम का उद‌घाटन जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, डीडीसी अभ्येन्द्र मोहन, एसडीओ श्री विजयंत, डीइओ संग्राम सिंह व डीपीओ स्थापना दयाशंकर सिंह, कुमारी गार्गी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि जो भी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र मिला है वे अपका जिस विद्यालय में पदस्थापन होगा उस विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण तरीके से बच्चों को पढ़ायेंगे और अपने जिले का नाम रोशन करेंगे। जितनी एब्लीटी आप सभी में था उस जज्बा के साथ आपसभी शिक्षक पद तक पहुंचे, अब आपसबो से उम्मीद है कि बच्चें का भविष्य उज्जवल करेंगे। जिस विद्यालय में आपको नियुक्ति हो उस विद्यालय के बच्चों को सर्वांगिन विकास करते हुए उनके एक अच्छे नागरिक बनाने में आपसभी सफल योगदान देंगे। शिक्षक ही बच्चों के मार्गदर्शक होते हैं। शिक्षक के ही बदौलत अपने जीवन में कामयाबी हासिल करते हैं। आपसभी बच्चों को प्रेरित करते हुए शिक्षाा का अलख जगायेंगे।

एक से पांच कक्षा के लिए 2528 व 105, माध्यमिक के लिए 562 तो उच्च माध्यमिक में 592 को मिला नियुक्ति पत्र
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बिहार में पहली बार आयोजित शिक्षक बहाली में कक्षा एक से पांच तक के लिए कुल 2528 सामान्य, 105 उर्दू एवं माध्यमिक विद्यालय में 562 एवं उच्च माध्यमिक में 592 नवनियुक्त शिक्षकों का नियोजन पत्र जारी किया गया है। अब सभी नवनियुक्त शिक्षक ट्रेनिंग करने के बाद विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्थाओं से सुदृढ़ता प्रदान करेंगे। बच्चे को गुण्वत्तापूर्ण शिक्षा मिले इस पर भरपूर ध्यान देंगे।

कार्यक्रम का पटना गांधी मैदान से हो रहा था सीधा प्रसारण
नवनियुक्त शिक्षकों का नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पटना गांधी मैदान से हो रहा था। गांधी मैदान पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री के अलावे कई मंत्री मौजूद थे। सभी लाइव टेलिकास्ट टेलिकास्ट के माध्यम से जुड़े हुए थे। पांच-पांच अभ्यर्थियों को मंच के माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस नियोजन पत्र पातें ही अभ्यर्थी प्रफुल्लित हो गये और उनके अंदर की जज्बा व साहस का मंजील मिला तो उनके चेहरे खिला-खिला सा हो गया। सभी के चेहरो पर मुस्कान था।

अयोध्या नगरी की दर्जनों युवतियां बनी शिक्षिका, कहां बिहार में मान सम्मान में कोई कमी नहीं
बगल के राज्य उतर प्रदेश के कई जिलों से दर्जनों युवतियां नियुक्ति पत्र प्राप्त करने पहुंची थी। अयोध्या नगरी की लगभग आधा दर्जन युवतियों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त कर खुशी का इजहार करते हुए बताया कि बिहार के औरंगाबाद जिला काफी अच्छा है। यहां किसी तरह की कोई परेशानी तक महसूस नहीं हुई। मान सम्मान भी काफी मिला। हमलोग कों यहां आकर बेहद खुशी हो रहा है। उतर प्रदेश की रिसिता गुप्ता, प्रीति निमेष,कानपुर की नितिका कटियार, मउ की काजल गुप्ता, अयोध्या की काजल अग्रहरी, आकांक्षा सिंह, रंजना यादव, लखनउ की खुशबू ने बताया कि पहली बार बीपीएससी के तहत शिक्षक बनी हूं। काफी खुश हूं। सरकार व जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं।

22 व 23 साल की कई बच्चियां बनी शिक्षक
22 व 23 साल की कई बच्चियां शिक्षिका बन अपने आप को गौरवानवित महसूस कर रही हैं। मैट्रिक इंटर के बाद स्नातक व डीएलएड करने के बाद पहले स्टेज में ही दर्जनों बच्चियां शिक्षिका बनी। शिक्षिका बनने से गांव से लेकर रिश्तेदार व तक खुशी का इजहार कर रहे हैं। बिटियां कम उम्र में ही इस मुकाम तक पहुंची हैं जिससे जिले व राज्य का नाम रोशन हाे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.