औरंगाबाद: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को पटना से औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड में भारतीय स्टेट बैंक की हसपुरा शाखा का ई-लोकार्पण किया। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक सुरेन्दर राणा, पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक के. वि. बंगारराजू, पटना मंडल के महाप्रबंधक (दक्षिण बिहार) रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, और उप महाप्रबंधक अंचल कार्यालय (गया) विश्व रंजन आचार्य भी मौजूद थे।
भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि हसपुरा शाखा औरंगाबाद जिले की 21वीं शाखा है, जो हसपुरा और आसपास के 70 गांवों को सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं स्थानीय लोगों को गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवाएं पहले से ही प्रदान कर रही हैं, और हसपुरा शाखा का उद्घाटन ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं को और अधिक सुलभ बनाएगा।
अमित कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह शाखा लंबे समय से क्षेत्रीय लोगों की मांग थी, और इसके खुलने से स्थानीय लोगों को स्टेट बैंक की आकर्षक बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बैंक प्रबंधन और स्थानीय समुदाय को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक रंजन कुमार, मुख्य प्रबंधक (परिचालन) हिमांशु प्रभाकर, और सहायक रोहित कुमार भी उपस्थित थे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पटना में कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं, जिनमें हसपुरा शाखा का ई-लोकार्पण भी प्रमुख था।