नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी सलमान खान का प्रत्यर्पण करवाया है, जो बेंगलुरु में आतंकी साजिश मामले में शामिल था। सलमान को 27 नवंबर को रवांडा के किगाली से गिरफ्तार किया गया था और आज सुबह उसे भारत लाया गया।
एनआईए की विशेष अदालत द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के आधार पर इंटरपोल ने सलमान के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था, जिसके बाद उसका प्रत्यर्पण संभव हो पाया। सलमान को अब भारत में लाकर उसकी गिरफ्तारी से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।