कानपुर: कानपुर में स्थित 150 साल पुराना ऐतिहासिक गंगापुल मंगलवार सुबह ढह गया। यह पुल कानपुर और उन्नाव को शुक्लागंज के रास्ते से जोड़ता था, और ढहने वाला हिस्सा कानपुर की ओर स्थित कोठी से जुड़ा हुआ था। पुल की जर्जर हालत को देखते हुए लगभग दो साल पहले इस पर आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी।
पुल के संरक्षित किए जाने को लेकर कई बार चर्चा हुई, लेकिन इसे तोड़ा जाएगा या संरक्षित किया जाएगा, इस पर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है। यह पुल ब्रिटिश काल का है और काफी ऐतिहासिक महत्व रखता है। इस पुल में पैदल यात्रियों के लिए एक अलग रास्ता था, जबकि गाड़ियों के लिए ऊपर का मार्ग खुला था।
गंगापुल का ऐतिहासिक महत्व इस बात से भी जुड़ा है कि यह पुल कई फिल्मों की शूटिंग का हिस्सा रहा है। इसके अलावा, ‘कानपुर कनकैया नीचे बहती गंगा मैया’ जैसी प्रसिद्ध लाइन भी इसी पुल के संदर्भ में कही गई थी। पुल के ढहने से इलाके में भारी अफरा-तफरी मच गई है और इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण को लेकर सवाल उठ रहे हैं।