National Cadet Corps Foundation Day: 76 वाँ राष्ट्रीय कैडेट कोर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

रामपुर:  राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में राष्ट्रीय कैडेट कोर का 76वाँ स्थापना दिवस महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षक डॉक्टर जागृति मदान धीगड़ा के कुशल नेतृत्व में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। एनसीसी स्थापना दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में एनसीसी प्रभारी डॉ बिजेंद्र सिंह एवं कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई की एवं रैली का आयोजन किया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर माधुरी रस्तोगी मैडम रही। मुख्य अतिथि के द्वारा एन.सी.सी. कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए एन.सी.सी.प्रमाण पत्र की उपयोगिता को विस्तार से समझाया एवं कैडेट्स को एन.सी.सी. के महत्व के बारे बताते हुए एन सी सी के उद्देश्य, अनुशासन एवं एकता को भी समझाया, उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए आह्वान किया गया। एनसीसी स्थापना दिवस कार्यक्रम में एन सी सी छात्राओं रागिनी पंडित, निशा, मुस्कान, शीतल, प्राची, नैंसी, काजल, सोनिया द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई।

महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ एस.एस.यादव ने अपने संबोधन में भारतवर्ष की सांस्कृतिक विविधता पर प्रकाश डाला एवं राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाने में एन.सी.सी. की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया, कार्यक्रम में एन. सी.सी.के सभी कैडेट्स ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की मुख्यशास्ता डॉ अजीता रानी एवं सम्मानित प्राध्यापक डॉ अब्दुल लतीफ,डॉ सैय्यद अब्दुल वाहिद शाह,डॉ राजेश कुमार,डॉ मुदित सिंहल,डॉ सोमेंद्र सिंह,डॉ अमजद खान एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया, कार्यक्रम का संचालन डॉ शाहिदा परवीन ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन एन. सी.सी. प्रभारी डॉ बिजेंद्र सिंह के द्वारा किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.