अमर ज्योति झा ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के लिये शोध कार्य को पूरा किया

पटना: जाने-माने लेखक और निर्देशक अमर ज्योति झा ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के लिए कई बुद्धिजीवी लोगों से मिलकर शोध कार्य को पूरा कर लिया है। इसके पश्चात डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण शुरू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह पूरे देश और बिहार के लिए बड़े ही गर्व और सम्मान की बात है।
अमर ज्योति झा ने बताया कि वर्तमान में वे इंडिया पॉजिटिव एनजीओ से जुड़कर काम कर रहे हैं।जिसके सचिव आदरणीय मनीष सिन्हा जी हैं।जो बिहार बीजेपी एनआरआई सेल के संयोजक भी हैं।
डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के उपलक्ष्य पर देश रत्न कान्क्लेव 2024 का आयोजन आगामी 1 दिसंबर को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है,देशवासियों के लिए बिहार में डॉ राजेंद्र प्रसाद की भव्य गगनचुम्बी प्रतिमा का निर्माण करना जिसका नाम “स्टेचू ऑफ़ विजडम” है। पूरे देशवासी इस महान और अलौकिक कार्य के लिए मनीष सिन्हा जी के साथ एकजुट होकर हर्षो- उल्लास के साथ कार्य कर रहे हैं। बताते चले की अमर ज्योति झा ऑस्कर अवार्ड क्वालीफाइंग फिल्म फेस्टिवल,अमेरिका के पुरस्कृत निर्माता – निर्देशक और लेखक भी हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट “स्टार्टअप” से जुड़े कार्यों के लेखक- निर्देशक भी है एवं सावधान इंडिया, स्टार प्लस ,ज़ी टीवी में भी काम कर चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.