पंजाब से हथियार सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार, 17 बंदूकें और 700 कारतूस बरामद

मेरठ: एसटीएफ ने एक बड़े हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसकी आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई है। आरोपी रोहन पुत्र राकेश, निवासी बड़ौत, बागपत, पंजाब से अवैध हथियार लाकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार में सप्लाई करता था। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 17 बंदूकें (5 सिंगल बैरल और 12 डबल बैरल) और 700 कारतूस बरामद किए गए।

एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि पश्चिमी यूपी में बड़े पैमाने पर हथियारों की सप्लाई करने वाला तस्कर सक्रिय है। शनिवार आधी रात को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में बड़ा खुलासा
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने खुलासा किया कि वह पंजाब से हथियारों की खेप लाकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। उसने यह भी बताया कि वह लंबे समय से इस काम में लिप्त था। अब एसटीएफ यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने अब तक किन-किन लोगों को ये हथियार बेचे हैं।

बरामद हथियार और कारतूस

17 बंदूकें (5 सिंगल बैरल और 12 डबल बैरल)
700 कारतूस
एसटीएफ की कार्रवाई से बड़ा संदेश
एसटीएफ का यह अभियान अवैध हथियारों की तस्करी पर कड़ा प्रहार है। पुलिस का कहना है कि रोहन जैसे तस्कर अपराधियों को हथियार सप्लाई कर कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बनते हैं। इस कार्रवाई से न केवल अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगेगी, बल्कि अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने में भी मदद मिलेगी।

आगे की जांच जारी
पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसकी सप्लाई चेन और जुड़े अन्य तस्करों का पता लगाया जा सके। इससे पहले भी पश्चिमी यूपी और अन्य राज्यों में हथियार तस्करी के ऐसे मामलों में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.