Haryana News: हरियाणा रोडवेज से जल्द जुड़ेगा मोहना बस अड्डा, पूर्व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी थी मंजूरी

फरीदाबाद जिले स्थित बल्लभगढ़ गांव में हरियाणा रोडवेज के बस अड्डे का निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। समय की अगर बात करें तो यह जिस रफ्तार से बन रहा है अगले 5 महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बन जाने से के 15 गांवों के ग्रामीणों को फायदा पहुंचेगा। पूर्व परिवहन मंत्री के अथक प्रयास से अब लोगों की इसकी सुविधा मिलने वाली है।

बल्लभगढ़। Mohana bus stand: मोहना गांव में हरियाणा रोडवेज के बस अड्डे का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। अगले पांच महीने में यह बन कर तैयार हो जाएगा। इसका मोहना के साथ-साथ यमुना पार खादर के 15 गांवों के ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा।

मोहना गांव ऐसा केंद्र है जहां से यमुना पार खादर में बसे हुए पलवल जिले के 15 गांवों के लिए आवागमन होता है। मोहना में पलवल और बल्लभगढ़ (Ballabhgarh) दोनों बस स्टैंड से बसों का आवागमन होता है। काफी संख्या में यहां पर सहकारी समितियों की बसों का आवागमन भी होता है।

बस अड्डे का ढांचा हो चुका तैयार
अंतिम बड़ा गांव होने के कारण यहां से सबसे ज्यादा यात्री बसों में बैठते हैं। यहां पर यात्री बस अड्डा न होने के कारण धूप और वर्षा में खुले में बैठने को मजबूर हैं। इससे लोगों को काफी परेशान होती थी। लोगों की इस समस्या को पूर्व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने समझा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.